श्री गणेश प्रसाद मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त
Posted on 06 Nov, 2016 5:26 pm
भोपाल : रविवार, नवम्बर 6, 2016, 16:40 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छतरपुर जिले के नौगांव के समीप ग्राम धवर्रा में श्री राकेश मिश्रा के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्व0 श्री गणेश प्रसाद मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दोपहर में ग्राम धवर्रा पहुँचे। स्व. श्री गणेश प्रसाद मिश्रा के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त और स्व. श्री मिश्रा के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. श्री मिश्रा पुण्य आत्मा थे। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव, के राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा और श्रीमती रेखा यादव, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश