Posted on 16 Feb, 2018 4:37 pm

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत जैन तीर्थ श्रवणबेलगोला को जाने वाली विशेष ट्रेन के जिलों के क्रम और अनुरक्षकों की संख्या में परिवर्तन किया गया है। इसमें अब आगर-मालवा जिले को भी शामिल किया गया है। यह ट्रेन शाजापुर से 27 फरवरी को प्रारंभ होकर इंदौर, उज्जैन, भोपाल होते हुए श्रवणबेलगोला जाने वाली थी। अब यह यात्रा इसी तारीख को शाजापुर से प्रारंभ होकर इंदौर-उज्जैन-हबीबगंज (भोपाल) होते हुए श्रवणबेलगोला जायेगी।

इस ट्रेन में शाजापुर से 120 बर्थ (8 सुरक्षा), उज्जैन से 125
(3 सुरक्षा), इंदौर से 170 (3 सुरक्षा) भोपाल से 275 (5 सुरक्षा) सीहोर से 100 (2 सुरक्षा) रायसेन से 110 बर्थ (2 सुरक्षा) आवंटित की गई है। हरदा जिले के तीर्थ यात्री हबीबगंज (भोपाल) से ट्रेन में बैठेंगे। इनके लिए 25 बर्थ (1 सुरक्षा) आवंटित की गई है। आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री उज्जैन से ट्रेन में बैठेंगे। इनके लिए 50 बर्थ (1 सुरक्षा) आवंटित की गई हैं।

यह विशेष ट्रेन 4 मार्च को श्रवणबेलगोला से रवाना होकर हबीबगंज (भोपाल) से होते हुए उज्जैन, इंदौर से शाजापुर वापस जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent