श्रमिकों को 7 सितम्बर को मतदान के लिये अवकाश
Posted on 06 Sep, 2016 4:18 pm
भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 6, 2016, 16:00 IST | |
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप/आम निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 सितम्बर को मतदान होगा। इन क्षेत्रों में निवासरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने के लिये 7 सितम्बर को इन क्षेत्रों में स्थित कारखानों और प्रतिष्ठान में अवकाश रहेगा। श्रम आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। निर्देश के अनुसार ऐसे कारखाने, जो निरंतर प्रक्रिया में रहते हैं, वह पूर्व की तरह श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान का अवसर देंगे। इन क्षेत्रों के दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान के नियोजक उनके कामगारों को मतदान सुविधा देने के लिये 7 सितम्बर, 2016 को निर्धारित दिन बंद अवकाश रखेंगे। जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों को बारी-बारी से मतदान के लिये पर्याप्त समय देंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश