Posted on 06 Oct, 2016 8:31 pm

भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 6, 2016, 17:09 IST
 

घोषित मंहगाई भत्ते की दरों के अनुसार एक अक्टूबर,2016 से 63 अनुसूचित नियोजनों में अकुशल श्रमिक को प्रतिमाह 6950.00 या प्रतिदिन रूपये 267.00, अर्द्ध कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 7807.00 या प्रतिदिन 300.00 रूपये, कुशल श्रमिकों का प्रतिमाह 9185.00 रूपये या प्रतिदिन रूपये 353.00 तथा उच्च श्रमिक को प्रतिमाह 10485.00 रूपये या 403.00 प्रतिदिन देय होगी । कृषि नियोजन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में प्रतिमाह 504 रूपये की वृद्धि श्रमायुक्त द्वारा घोषित की गई है, जिसके आधार पर कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 5 हजार 854 रूपये या प्रतिदिन 195 रूपये की मजूदरी महंगाई भत्ते मिलाकर एक अक्टूबर,2016 से देय होगी।

बीड़ी नियोजन के संबंध में न्यूनतम वेतन के लिये वर्तमान में एक अप्रैल,2016 से आगामी एक वर्ष के लिये महंगाई भत्ते की दरें श्रमायुक्त द्वारा घोषित की गई है, जिससे अब बीड़ी रोलर को मजदूरी 74.00 रूपये प्रति हजार तथा 6.68 रूपये महंगाई भत्ता कुल 80.68 रूपये प्रति हजार बीड़ी बनाने पर न्यूनतम वेतन दिया जायेगा। बीड़ी श्रमिको को न्यूनतम वेतन के अलावा अवकाश के रूप में 3.86 रूपये तथा बोनस के रूपये में 6.45 रूपये प्रति हजार बीड़ी बनाने पर भुगतान देय होगा। भविष्य निधि कटौती 16.36 रूपये होगी, भविष्य निधि के कटौती उपरांत एक हजार बीड़ी बनाने पर शुद्ध राशि 79.00 रूपये देय होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent