Posted on 28 May, 2018 5:43 pm

 

जबलपुर जिले में सीहोरा जनपद की सिंघुली ग्राम पंचायत के श्रमिक परिवार शिव कुमार चौधरी के पास अब पक्का मकान, मकान परिसर में पक्का शौचालय और घर में घरेलू कुकिंग गैस कनेक्शन है। चौधरी परिवार को एक साल पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान, स्वच्छता मिशन में पक्का शौचालय और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में मुफ्त घरेलू कुकिंग गैस कनेक्शन मिला है।

अब चौधरी परिवार को खपरैल के कच्चे मकान की परेशानियों से छुटकारा मिल गया है। पक्का घर बनाने में पूरे परिवार ने मेहनत-मजदूरी की, तो सरकार ने मनरेगा योजना में इसका अलग से मेहनताना दिया तथा घर और शौचालय बनाने में लगने वाली सामग्री के लिये एक लाख 32 हजार रूपये दिये, जिसे लौटाना नहीं है।

घर में ही पक्का शौचालय बन जाने से परिवार के सदस्यों को अब शौच के लिये बाहर खेत अथवा मैदान में नहीं जाना पड़ता। घरेलू कुकिंग गैस कनेक्शन मिलने से शिव कुमार की पत्नि रामबाई को चूल्हे के धुएँ से आँखों और फेफड़ों को होने वाली परेशनियों से मुक्ति मिल गई है। रामबाई को खाना बनाने के लिये अब कण्डे नहीं बनाने पड़ते और लकड़ी बीनने जंगल में नहीं जाना पड़ता। अब घर भी साफ रहता है, धुएँ से काला नहीं होता। शिव कुमार का पक्का घर उसकी बेटी का अच्छा घर में रिश्ता कराने में मददगार साबित हुआ। उसने अपने पक्के मकान में अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की है।

शिव कुमार चौधरी की तरह ही ग्राम पंचायत सिंघुली में 45 पात्र गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना पक्का मकान बनाने में भरपूर मदद दी गई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में ग्राम पंचायत के 88 गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त घरेलू कुकिंग गैस कनेक्शन भी दिये गये हैं।

सक्सेस स्टोरी (जबलपुर)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश