Posted on 06 Dec, 2016 6:36 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 6, 2016, 17:48 IST
 

समस्त संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का जिनका अभी तक कोई बैंक खाता नही हैं वे अपना बैंक खाता जीरों बैलेंस पर जनधन योजना के तहत अपने नजदीकी बैंक में अनिवार्य रूप से खुलवाएं । भविष्य में श्रमिकों का वेतन, भत्ते, मजदूरी एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ बैंक खाते से ही प्राप्त होगा। ऐसे श्रमिक जिनका पूर्व में बचत खाता या अन्य खाता है, उन्हें पुनः खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है। स्थापना, कारखानों, ठेका कार्य एवं निजी तौर पर नियोजित श्रमिकों के नियोजकों से भी अपील की है कि अपने यहां सभी नियोजितों के बैंक खाते अनिवार्य रूप से खुलवाएं तथा उन्हें मिलने वाली राशि बैंक के माध्यम से ही भुगतान करें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent