Posted on 24 Oct, 2016 5:39 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 24, 2016, 17:05 IST
 

झीलों की नगरी भोपाल में छुट्टी का दिन बिताने के कई दर्शनीय स्थल मौजूद है। इस कड़ी में 14 अक्टूबर 2016 को शौर्य स्मारक भी जुड़ गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शौर्य स्मारक के लोकार्पण के बाद जन-सामान्य के लिये यह स्मारक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज ने ससंघ सोमवार को सुबह शौर्य स्मारक स्थित संग्रहालय 'शौर्य वीथी'' का अवलोकन किया। स-संघ ने शौर्य स्मारक सहित शौर्य वीथी में लगे चित्र तथा सेना द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण एवं सामग्री का भी अवलोकन किया। रविवार को 10 हजार 500 से ज्यादा लोगों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया। जो एक दिन में अभी तक की सर्वाधिक संख्या है।

स्वराज संस्थान के प्रभारी श्री संजय यादव ने जैन संत को विस्तार से शौर्य स्मारक सहित शौर्य वीथी में शहीदों के बलिदान और विषयगत जानकारी दी। रविवार को तक्षशिला विद्यालय मण्डीदीप के विद्यार्थी और शिक्षकों ने भी स्मारक का भ्रमण किया।

शौर्य स्मारक की शौर्य वीथी में प्रदर्शित तीनों सेनाओं के पराक्रम को देखने वालों की प्रतिक्रिया रही कि यह स्मारक मात्र शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि ही न होकर तीनों सेनाओं की गतिविधियों की जानकारी भी भलीभाँति देता है। कई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़कर समझाते हुए भी नजर आये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent