शैरी नशिस्त 31 जुलाई को स्वराज भवन में
Posted on 29 Jul, 2017 5:49 pm
भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 16:44 IST |
|
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 'सिलसिला' कार्यक्रम के अन्तर्गत 31 जुलाई को शाम 5:30 बजे स्वराज भवन (रवीन्द्र भवन परिसर) में 'शैरी नशिस्त' की जा रही है। नशिस्त में सर्वश्री मुजफ्फर तालिब, महबूब अहमद महबूब, मुस्तुफा अकबर मालवीय, श्रीमती खालिदा सिद्दीकी, शरीफ अन्सारी, अजीज रौशन, मसूद अंख्तर नारवी, श्रीमती सुल्ताना हिजाब (भोपाल), आबिद कजलबाश (बुरहानपुर), मो. साजिद अन्सारी (बरेली), मुनव्वर अली ताज (उज्जैन), दिनेश मालवीय, निशेष बेग, डॉ. ओरिना अदा (भोपाल), सलीम दानिश (भोपाल), फहीम दानिश (होशंगाबाद) अपना कलाम सुनायेंगे। अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने सभी फनकारों, अदीबों, शायरों, लेखकों, विद्यार्थियों और रसिकजनों से नशिस्त में शामिल होने की अपील की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश