शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के निर्देश
Posted on 17 Oct, 2016 7:16 pm
भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 17, 2016, 17:38 IST | |
भारत सरकार द्वारा नवनिर्मित नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 (NSP-2.0) पर सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं की जानकारी अपलोड कर संस्थाओं के अधिकृत अधिकारियों के मोबाईल पर लॉग इन आईडी पासवर्ड जारी किए गए हैं। इस संबंध में अनेक संस्थाओं से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि उनकी संस्थाओं के नाम तो पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं लेकिन उन्हें लॉग इन आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं हुए हैं। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि उनकी संस्था के अधिकृत अधिकारी के मोबाईल पर भारत सरकार द्वारा एसएमएस के माध्यम से लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड जारी किया गया है जिसकी पुष्टि संस्था द्वारा कर ली जाए। इसी प्रकार अनेक संस्थाओं के नाम पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। इन संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा स्वयं के लेटरहेड पर जिले के सहायक संचालक के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए संस्था को अधिकृत कार्यालय से प्राप्त मान्यता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए संस्था को अधिकृत कार्यालय से प्राप्त पाठ्यक्रमों की मान्यता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक संस्था को अधिकृत कार्यालय द्वारा प्रदत्त DISE/AISHE Code की छायाप्रति भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संस्था के प्राचार्य का मोबाईल नम्बर जिस पर पोर्टल द्वारा एसएमएस के माध्यम से संस्था का लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा तथा संस्था का ई-मेल आईडी की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश