Posted on 04 Nov, 2016 7:39 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 4, 2016, 18:04 IST
 

परियोजना संचालक, राज्य एड्स नियंत्रण समिति डॉ. मसूद अख्तर ने प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों में संचालित सुरक्षा क्लीनिक के परामर्शदाताओं को अस्पताल में पहुँचने वाले सभी यौन रोगियों की एचआईवी जाँच करवाने के निर्देश दिये हैं। डॉ. अख्तर ने कहा कि यौन रोगियों में एचआईवी संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, समय रहते हुई जाँच से इसके प्रसारण को रोकने में सहायता मिलेगी। डॉ. अख्तर ने गर्भवती माताओं की भी एचआईवी जाँच करवाने को कहा, ताकि नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाया जा सके। परियोजना संचालक ने यह निर्देश आज भोपाल में जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में संचालित सुरक्षा क्लीनिक के परामर्शदाताओं की दो-दिवसीय राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक में दिये।

डॉ. मसूद अख्तर ने कहा कि परामर्शदाता बेहतर कार्य करते हुए प्रदेश को एड्स-मुक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य-क्षमता के लिये आवश्यक होने पर परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। डॉ. अख्तर ने सभी केन्द्र में संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. यू.सी. यादव और सविता ठाकुर भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent