Posted on 31 May, 2018 3:01 pm

 

मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना प्रदेश में जरूरतमदों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में मददगार बन रही है। छिन्दवाड़ा जिले में सौंसर विकासखण्ड के खैरीताय गांव की श्रीमती शाहना शेख योजना की मदद से कूलर निर्माण का सफल व्यवसाय कर रही हैं। उन्होंने व्यवसाय में सात अन्य कारीगरों को भी रोजगार दिया है।

हाई-स्कूल तक पढ़ी शाहना शेख को पति की आमदनी से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था, तो नागपुर में कूलर का व्यवसाय करने वाले रिश्तेदारों से बातचीत की। शाहना ने पति के साथ कूलर निर्माण की बारिकियाँ और तरीका सीखकर छोटे पैमाने पर कूलर बनाने का काम शुरू किया। कम पूँजी से नुकसान होने लगा तो मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना उनका सहारा बनी। योजना में स्वीकृत 5 लाख रूपये की ऋण राशि से शाहना ने बड़े पैमाने पर कूलर निर्माण का कार्य शुरू किया।

अब शाहना के कारखाने में रोजाना 25 से 30 कूलर बनते हैं। उनके कूलर सौंसर, पांढुर्णा और आस-पास के क्षेत्रों के अलावा बैतूल जिले में भी बिक रहे हैं।

सक्सेस स्टोरी (छिन्दवाड़ा)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश