Posted on 10 Jul, 2017 6:58 pm

 

भोपाल : सोमवार, जुलाई 10, 2017, 17:41 IST

 

 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे की स्मृति में निरंतर आयोजित कार्यक्रम से दमोह को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान मिली है। वित्त मंत्री रविवार को दमोह जिले के ग्राम बकायन में मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे की स्मृति में 123वाँ गुरु पूर्णिमा संगीत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री मलैया ने शास्त्रीय संगीत के राष्ट्रीय-स्तर के कलाकारों का स्वागत किया।

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के पूर्व निदेशक श्री अरुण पलनीटकर ने शास्त्रीय संगीत के गौरवशाली कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में भोपाल की नेहा तिवारी ने भरतनाट्यम, श्री कालीनाथ मिश्र और श्री सत्यप्रकाश मिश्र मुम्बई ने तबला जुगलबंदी, मुम्बई के श्री आदित्य मोडक ने गायन और नई दिल्ली के श्री असगर हुसैन ने वायलिन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विधायक श्री लक्ष्मण पटेल एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent