Posted on 01 Oct, 2018 8:14 pm

 

मध्यप्रदेश शासन की विदेश अध्ययन छात्रवृति योजना से पिछड़ा वर्ग के नीरज कुमार राठौर को विदेश में अध्ययन करने का मौका मिला है। इंदौर निवासी नीरज ने मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विद स्पेशलाइजेशन इंटरनेशनल बिजनेस एंड ट्रेड विषय पर बर्मिंघम यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में दाखिला लिया था। नीरज को यह स्कॉलरशिप पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली है। मध्यम वर्गीय परिवार के नीरज के लिए विदेश में पढ़ाई करना एक सपना था़ जो स्वयं के बलबूते पर संभव नहीं था।

उल्लेखनीय है कि इस योजना में चयनित पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशों में विशिष्ट क्षेत्रों में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों/शोध, उपाधि (पीएच.डी.) एवं शोध उपाधि उपरांत शोध कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतिवर्ष 10 अभ्यर्थियों को वित्तीय सहायता दी जाती हैं। उम्मीदवार की अथवा उनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्त्रोतों से कुल आय क्रीमीलेयर के लिये निर्धारित आय सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent