Posted on 16 Nov, 2016 4:54 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 16, 2016, 16:44 IST
 

राज्य शासन द्वारा संधारित मंदिरों से लगी भूमि के भूमि प्रबंधन, उसके अनाधिकृत अतिक्रमण, आधिपत्य, उपयोग, अंतरण की रोकथाम तथा अनुषांगिक विषयों पर विचार कर प्रतिवेदन देने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष राजस्व मंत्री होंगे। मंत्री धार्मिक न्यास और धर्मस्व तथा मंत्री विधि-विधायी कार्य, समिति के सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व समिति के संयोजक होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent