Posted on 14 Sep, 2018 7:42 pm

 

शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय आयुष के परिसर में 17 से 22 सितम्बर तक होम्योपैथिक मेगा कैम्प लगाया जा रहा है। कैम्प में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शुगर और रक्तचाप की जाँच की जायेगी।

अधीक्षक डॉ. सुनीता तोमर ने बताया कि चिकित्सालय में एण्डोकाइनोलॉजी, रियूमेटोलॉजी, नेत्ररोग, मनोरोग, उदर रोग, चर्मरोग, यूरोलॉजी का इलाज और फिजियोथेरेपी जैसी चिकित्सा सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। यहाँ थॉयराइड, डायबिटीज, घुटनों के दर्द, जोड़ों के दर्द, आमवात, साइटिका, स्पांडलाइटिस, स्लिपडिस्क, अनिन्द्रा, भूलने की बीमारी, चक्कर आना, अकेले में बड़बड़ाना, नींद में चलना, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, बदहजमी, खट्टी-डकारें, पेट में गैस बनना, कब्ज, लीवर की कमजोरी, पीलिया, लीवर सिरोसिस, एमोवाइसिस, पेट में दर्द बना रहना, पथरी, दाद-खाज, खुजली, एक्जिमा, सोराइसिस, फंगल इन्फेक्शन, कील-मुहासे, झांई, ब्लेक स्पॉट, डेनड्रफ, लकवा, गाउट, अर्थराटिस, इन्जूयूरियस पेन का इलाज भी करवाया जा सकता है। कैम्प में पहले से पंजीयन करवाकर असुविधा से बचा जा सकता है। पंजीयन के लिये मोबाइल नंबर 98931-24279, 98268-75470 और 79875-07020 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent