Posted on 03 Jun, 2016 12:12 pm

राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों का महँगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ाये जाने संबंधी आदेश आज जारी कर दिया गया। शासकीय सेवकों को वेतन बेण्ड में वेतन एवं ग्रेड वेतन के योग पर एक जनवरी, 2016 से महँगाई भत्ता 125 प्रतिशत देय होगा। बढ़ा हुआ महँगाई भत्ता वेतन माह फरवरी, 2016 से देय होगा।

ऐसे शासकीय सेवक, जो सामान्य भविष्य-निधि अथवा विभागीय भविष्य-निधि के अभिदाता हैं, की जनवरी से मार्च, 2016 तक की अवधि की देय राशि उनके भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी। अप्रैल से मई, 2016 में देय वेतन में महँगाई भत्ता का नगद भुगतान किया जायेगा। ऐसे शासकीय सेवक, जो सामान्य भविष्य-निधि या विभागीय भविष्य-निधि के अभिदाता नहीं हैं, उन्हें देय राशि नगद भुगतान की जायेगी।

पंचायत राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव के महँगाई भत्ते में भी 6 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। उन्हें भी 125 प्रतिशत महँगाई भत्ता देय होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent