Posted on 08 Jul, 2016 4:33 pm

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाली समस्त बालिकाओं को दो जोड़ी गणवेश नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर्स और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं। गणवेश दिये जाने के संबंध में केलेण्डर भी तैयार किया है।

प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं और संस्थाओं के शाला शिक्षा कोष में 80 प्रतिशत राशि जमा करवा दी गई है। शाला प्रबंधन समिति ने जुलाई के पहले सप्ताह तक अध्ययनरत बालिकाओं के बैंक खातों में 400 रुपये की राशि जमा करवा दी है। पालकों को 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से गणवेश खरीदने के लिये कहा गया है। अगस्त माह तक शाला प्रबंधन समिति और विकास खण्ड स्तर पर गणवेश खरीदी संबंधी जानकारी एकत्र कर जिला स्तर पर संकलित की जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent