शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से 1500 शिक्षक को योग प्रशिक्षण
Posted on 17 Aug, 2016 6:25 pm
भोपाल : बुधवार, अगस्त 17, 2016, 17:43 IST | |
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से शासकीय स्कूलों में शिक्षकों को योग संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 1500 से अधिक शिक्षक को यह प्रशिक्षण दिलवाया जा चुका है। शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से शिक्षकों को योगासन, सूर्य-नमस्कार, प्राणायाम, स्थूल-सूक्ष्म व्यायाम, शुद्धि क्रियाएँ और ध्यान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। शासकीय योग प्रशिक्षण संस्थान ने प्रदेश में संभागीय मुख्यालयों पर भी योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश