Posted on 21 Oct, 2016 4:25 pm

भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2016, 14:50 IST
 

 

शासकीय आवासों के आवंटन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अब से 'एफ', 'जी' एवं 'आई' श्रेणी तक के सभी आवेदन संपदा संचालनालय को ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा। जिन शासकीय कर्मचारियों ने पूर्व में लिखित आवेदन प्रस्तुत किए हैं उन्हें भी अब ऑनलाइन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा तभी उनके आवेदन पर आगे की कार्यवाही की जा सकेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर अपने संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी से सत्यापन कराकर संपदा संचालनालय अग्रेषित करना होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent