Posted on 06 Sep, 2016 7:53 pm

भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 6, 2016, 19:44 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिये मुहिम चलाकर दंत चिकित्सकों की भर्ती करने के निर्देश दिये हैं। दंत चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद चिकित्सक विहीन प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों में नियुक्त किया जायेगा। इसके लिये 500 पद सृजित किये जायेंगे। श्री चौहान ने डेंटल सर्जन के लिये अलग से केडर बनाने और चिकित्सकों की कमी पूर्ति के लिये रोड-मेप बनाने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह निर्देश रविवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिये।

मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती गौरी सिंह, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन, सचिव श्रीमती सूरज डामोर, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री व्ही. किरण गोपाल, संचालक डॉ. के. एल. साहू, डॉ. बी.एन. चौहान और डॉ. के .के. ठस्सू भी बैठक में मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent