शासकीय अस्पतालों के शिशु वार्ड में कम होगी पलंग की ऊँचाई
Posted on 18 Jul, 2016 4:31 pm
भोपाल : सोमवार, जुलाई 18, 2016, 16:17 IST | |
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने सभी शासकीय अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों के लिये पलंग की ऊँचाई कम करने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह ने कहा कि पलंग में चारों तरफ से सपोर्ट भी लगायें, जिससे बच्चे पलंग से गिरे नहीं। पैसा माँगने की प्रथा बंद करें मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने अस्पतालों में पुत्र जन्म या किसी रोगी द्वारा ठीक होकर घर जाने पर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बख्शीश की माँग पर अप्रसन्नता जाहिर की है। श्री सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को उनके काम के लिये वेतन दिया जाता है। भविष्य में किसी कर्मचारी द्वारा मरीज से पैसे की माँग करने की जानकारी मिलने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश