Posted on 16 Jul, 2021 3:37 pm

मध्यप्रदेश सोलर ऊर्जा उत्पादन में देश में तेजी से शीर्ष स्थान की ओर बढ़ रहा है। गत 12 जुलाई को आगर सोलर पावर प्लांट के लिये रिवर्स बिडिंग में ऐतिहासिक न्यूनतम दर 2.444 प्रति यूनिट प्राप्त करने के बाद अब शाजापुर की 450 मेगावॉट की 3 यूनिट के विकासक चयन के लिये ऑनलाइन रिवर्स बिड प्रक्रिया 19 जुलाई को होने जा रही है। बिडिंग प्रक्रिया रूपये 2.70-2.78 प्रति यूनिट के बेस टैरिफ पर शुरू होगी।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा भोपाल के शिवाजी नगर स्थित ऊर्जा भवन में सुबह 11 बजे से आरंभ होने वाली ऑनलाइन बिड प्रक्रिया में देश-विदेश की 12 कंपनियाँ भाग लेंगी। ऑनलाइन बिड प्रक्रिया लगभग 8 से 10 घंटे तक चलने की संभावना है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि प्रदेश के लिये सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग की यह उल्लेखनीय उपलब्धि होगी। 1500 मेगावॉट के आगर-शाजापुर-नीमच सोलर प्लांट के आगर सौर परियोजना से 550 मेगावॉट, शाजापुर 450 मेगावॉट और नीमच से 500 मेगावॉट सोलर ऊर्जा मिलेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश