शहीद बिस्मिल की पुण्य-तिथि पर कुरवाई में लगेगा शहीदों का मेला
Posted on 15 Dec, 2016 8:07 pm
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 15, 2016, 19:00 IST | |
अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्य-तिथि 19 दिसम्बर को मुरैना जिले की पोरसा तहसील के ग्राम बरबाई में मनाये जाने वाले बिस्मिल मेला के लिये आज शौर्य-यात्रा को सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग ने हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। बरबाई शहीद बिस्मिल की जन्म-स्थली है। यह यात्रा श्री सारंग के प्रभार के जिले अलीराजपुर के ग्राम भाबरा से 16 दिसम्बर को रवाना होगी, जो कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म-स्थली है। यह यात्रा शहीद से शहीद तक होगी। भाबरा के साथ ही तीन अन्य यात्राएँ शिवपुरी, ग्वालियर और बरवाई से चलेगी। बरवाई में बिस्मिल मेला होगा, जिसमें 200 शहीदों का सम्मान किया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश