शहीद केप्टन श्रेयांश गाँधी की पुण्य-तिथि 07 जनवरी को
Posted on 06 Jan, 2017 2:23 pm
श्रद्धांजलि सभा और वीरगाथा की प्रस्तुति होगी
|
|
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 13:46 IST | |
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं पूर्व सैनिक संगठन 07 जनवरी को शहीद केप्टन श्रेयांश गाँधी की पुण्य-तिथि पर शौर्य स्मारक में दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। शौर्य स्मारक के आडिटोरियम में शहीद केप्टन की सैन्य सेवा पर आधारित वीरगाथा की प्रस्तुति भी की जायेगी। भारतीय सेना में केप्टन श्रेयांश गाँधी जिला बीकानेर के ग्राम रणजीतपुरा में अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में 07 जनवरी 2003 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले श्रेयांश का परिवार भोपाल में ही निवास करता था और उन्होंने यहीं शिक्षा प्राप्त की थी। सैनिक कल्याण कार्यालय एवं पूर्व सैनिक संगठनों ने कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश