शहीद केप्टन देवाशीष की पुण्य-तिथि 10 दिसम्बर को
Posted on 09 Dec, 2016 3:07 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 9, 2016, 13:06 IST | |
भोपाल निवासी केप्टन देवाशीष शर्मा 10 दिसम्बर 1994 को जम्मू-कश्मीर में एक आंतकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे। केप्टन शर्मा की पुण्य-तिथि (10 दिसम्बर) के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं उनकी वीर गाथा की प्रस्तुति के लिए एक कार्यक्रम शौर्य स्मारक में होगा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं पूर्व सैनिक संगठन ने 10 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे से शौर्य स्मारक में आयोजित इस कार्यक्रम में आम नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश