Posted on 17 Dec, 2016 8:10 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 17, 2016, 19:26 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर स्थित डिण्डौरी शहर को पवित्र एवं सुंदर शहर बनाया जायेगा। उन्होंने नर्मदा तट पर बने शंकर घाट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के नालों द्वारा नर्मदा नदी में मिलने वाले मल-जल को रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे। उन्होंने नर्मदा नदी में मिलने वाले मल-जल निकासी का भी उचित प्रबंध करने के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाने को कहा। मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी के घाटों को सुंदर बनाने के लिए इनकी रोजाना साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent