Posted on 11 Nov, 2016 3:06 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 11, 2016, 14:40 IST
 

मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिये 19 नवम्बर को होने वाले मतदान में 18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगें। दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर की जा रही तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में है।

शहडोल लोकसभा सीट के लिये शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तथा कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख 787 मतदाता वोट डालेंगें। इनमें पुरुष 8 लाख 25 हजार 873 और महिला मतदाता 7 लाख 74 हजार 889 है। थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 25 तथा सर्विस वोटर 400 है। निर्वाचन क्षेत्र का जेंडर रेश्यो 938 है। दो नवम्बर की स्थिति में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाता 41 हजार 753 है। इनमें पुरुष 24 हजार 189, महिला 17 हजार 559 और थर्ड जेंडर के 5 मतदाता है। कुल मतदाता में युवा मतदाताओं का प्रतिशत 2.46 है। शहडोल संसदीय क्षेत्र में जनसंख्या का मतदाता अनुपात 60.37 है।

नेपानगर

अनुसूचित जनजाति बहुल नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 30 हजार 420 है। इनमें पुरुष एक लाख 18 हजार 659, महिला एक लाख 11 हजार 744 तथा थर्ड जेंडर 17 मतदाता है। नेपानगर क्षेत्र में सर्विस वोटर 106 है। क्षेत्र का जेंडर रेश्यो 942 है। विगत 2 नवम्‍बर की स्थिति में 18-19 आयु के नये युवा मतदाता 3046 है। इनमें पुरुष 1866, महिला 1180 मतदाता है। क्षेत्र के कुल मतदाता में युवा वर्ग का प्रतिशत 1.32 है। जनसंख्या के हिसाब से क्षेत्र में मतदाता अनुपात 61.52 है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent