शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा के प्रेक्षक नियुक्त
Posted on 07 Nov, 2016 7:48 pm
भोपाल : सोमवार, नवम्बर 7, 2016, 19:01 IST | |
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा चुनाव के लिए सामान्य एवं निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। तमिलनाडु के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अनिल मेश्राम को शहडोल संसदीय क्षेत्र का सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री मेश्राम विगत 2 नवंबर से क्षेत्र में तैनात हो गये हैं। उनका मोबाइल नंबर 09176172000 है। नेपानगर विधानसभा उप चुनाव के लिए तेलंगाना के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री बी. वेंकटेशम को नियुक्त किया गया है। उनका मोबाल नंबर 9603804999 है। आयोग ने शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए आई.आर.एस. अधिकारी श्री वागीश चंद्र मिश्रा को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री मिश्रा का मोबाइल नंबर 07599101100 है। नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आईए एंड एएस अधिकारी श्री प्रवीर कुमार को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। श्री प्रवीर कुमार का मोबाइल नंबर -9910023154 है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश