शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा
Posted on 17 Oct, 2016 7:21 pm
भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 17, 2016, 17:22 IST | |
भारत निर्वाचन आयोग ने आज मध्यप्रदेश के 12-शहडोल (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा और 179-नेपानगर (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की। शहडोल लोकसभा और बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा उप चुनाव के लिये 19 नवम्बर को मतदान और 22 नवम्बर को मतगणना होगी। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों उप चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र जमा करवाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। नामांकन-पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर निर्धारित है। नामांकन-पत्रों की जाँच का कार्य 3 नवम्बर को होगा तथा 5 नवम्बर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया 24 नवम्बर तक पूरी कर ली जायेगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र तत्कालीन सांसद श्री दलपत सिंह परस्ते और नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तत्कालीन विधायक श्री राजेन्द्र श्यामलाल दादू के निधन के कारण रिक्त घोषित किया गया था। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश