Posted on 10 Nov, 2016 6:50 pm

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 10, 2016, 18:38 IST
 

मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा उप-चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा हे। संसदीय क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दल और व्यक्तियों द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन की प्राप्त 31 शिकायत में से अब तक 28 का निराकरण किया जा चुका है। मात्र 3 शिकायत अभी लंबित हैं। इनका भी शीघ्र निराकरण करवा दिया जायेगा। निराकृत शिकायतों में से कांग्रेस की 19 में 16 और भाजपा की 6 में से 5 शामिल हैं।

इसी तरह नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव में राजनैतिक दल/व्यक्तियों द्वारा की गयी 3 शिकायत में एक का निराकरण हो चुका है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent