शहडोल, नेपानगर उप-चुनाव वाले क्षेत्रों में 472 बल्क लीटर शराब जब्त
Posted on 04 Nov, 2016 4:26 pm
भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 4, 2016, 13:12 IST | |
मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव वाले क्षेत्रों में विगत 26 अक्टूबर के बाद अब तक 472 बल्क लीटर शराब जब्त की गयी। इसका अनुमानित मूल्य एक लाख 38 हजार रुपये से अधिक है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के शहडोल, अनूपपुर, कटनी एवं उमरिया में इस दौरान 69 छापे की कार्यवाही में 44 प्रकरण दर्ज किये गये। कार्रवाई में 44 व्यक्ति गिरफ्तार किये तथा 46 हजार रुपये की 159 बल्क लीटर शराब जब्त की गयी। इसी तरह नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये 91 छापे में 41 प्रकरण में 14 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छापे में 92 हजार 22 रुपये मूल्य की 313 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश