शहडोल और नेपानगर उप-चुनाव में स्क्रूटनी के दौरान चार नाम निर्देशन-पत्र निरस्त
Posted on 03 Nov, 2016 8:29 pm
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 18:30 IST | |
मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये आज नाम निर्देशन-पत्र की जाँच (स्क्रूटनी) में चार नामाकंन-पत्र निरस्त किये गये। शहडोल संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव के लिये 21 अभ्यर्थी में से 3 के नाम निर्देशन-पत्र विभिन्न कारण से निरस्त किये गये। जिन तीन निर्दलीय अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र रद्द हुए, उनमें सर्वश्री अमृतलाल, प्रकाश सिंह और महावीर सिंह शामिल हैं। शहडोल उप-चुनाव में अब 18 अभ्यर्थी शेष हैं। नाम वापिसी की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है। बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये 5 अभ्यर्थी में से एक श्री कुँवर सिंह, इण्डियन नेशनल कांग्रेस का नामांकन-पर्चा खारिज हो गया। इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से एक प्रत्याशी श्री अंतर सिंग पूर्व में नाम निर्देशन-पत्र दाखिल कर चुके हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश