Posted on 02 Jun, 2016 10:20 am

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये 10 नगरीय निकाय को राज्यांश और केन्द्रांश की राशि 2 करोड़ 69 लाख 6 हजार रुपये का अनुदान मंजूर किया गया है। इसमें स्वीकृत शौचालय की संख्या 7,546 है। नगरीय निकाय अपना निकाय अंशदान एवं हितग्राही अंशदान शामिल कर निकाय क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण स्वयं या हितग्राही के जरिये करवायेंगे।

नगर परिषद हलालपुर जिला छतरपुर में 790 शौचालय के लिये 42 लाख 98 हजार, नगर परिषद कैलारस जिला मुरैना में 553 के लिये 30 लाख 8 हजार, नगर परिषद कुरावर में 400 के लिये 21 लाख 76 हजार, नगर परिषद कुक्षी जिला धार में 281 के लिये 15 लाख 28 हजार, नगर परिषद उचेहरा जिला सतना में 300 के लिये 16 लाख 32 हजार, नगर परिषद जौरा जिला मुरैना में 717 के लिये 39 लाख एक हजार, नगर परिषद आलमपुर जिला भिण्ड में 405 के लिये 22 लाख 3 हजार तथा नगर परिषद रामपुर बघेलान जिला सतना, नगर परिषद गुढ़ जिला रीवा और नगर पालिका परिषद आगर-मालवा में 500-500 शौचालय के लिये तीनों को 27 लाख 20 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent