Posted on 12 Nov, 2016 7:16 pm

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 12, 2016, 18:54 IST
 

वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन द्वारा किसानों को उनकी उपज को गोदाम में रखने पर किराये में 25 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में 500 और 1000 रूपये के नोट डि-नोटिफाई करने के बाद व्यापारियों द्वारा पर्याप्त नगदी की उपलब्धता नहीं होने की बात किसानों से खरीदी के दौरान कही जा रही है। इसी के मद्देनजर वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन ने यह निर्णय लिया है।

किसान अपनी उपज को शासकीय मान्यता प्राप्त गोदाम में रखकर वेअर हाउस द्वारा दी गई रसीद पर अंकित मूल्य की तुलना में 75 प्रतिशत राशि सभी बैंक से कम ब्याज पर ऋण के तौर पर ले सकता है। किसान की सुविधा के लिये वेअरहाउस द्वारा लिये जा रहे किराया में सोयाबीन पर 25 प्रतिशत और अन्य उपज पर 15 प्रतिशत की रियायत दी जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent