Posted on 19 Dec, 2016 6:51 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 19, 2016, 18:36 IST
 

मध्यप्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग एवं सामाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान में वृद्धाश्रमों की व्यवस्था एवं गुणवत्ता में सुधार के लिये आयोग द्वारा एक दिवसीय राज्य-स्तरीय सम्मेलन 20 दिसम्बर को नरोन्हा प्रशासन अकादमी में किया जा रहा है। सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि रहेंगे।

प्रदेश में 80 वृद्धाश्रम का संचालन स्थानीय संस्थाएँ, नगरीय निकाय एवं अशासकीय संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में इन संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक एवं प्रबंधक भाग लेंगे। प्रदेश में श्रेष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले वृद्धाश्रमों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent