Posted on 02 Dec, 2016 8:56 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 2, 2016, 19:19 IST
 

मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन द्वारा संचालित 'वी2सी बाजार डॉट कॉम' को भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 2016 में निजी क्षेत्र श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए द्धितीय आवॉर्ड दिया गया है।

म.प्र. राज्य आजीविका मिशन ने नवाचार के तौर पर रूरल प्रोजेक्ट्स ऑन डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑनलाइन स्टोर 'वी2सी बाजार डॉटकॉम' (विलेज टू कन्ज्यूमर) ऑनलाइन मार्केट आजीविका स्टोर गत वर्ष गुडगॉव स्थित मॉल में खोला था।

उल्लेखनीय है कि डिजीटल प्लेटफॉर्म पर ग्रामीण उत्पादों को 'आजीविका ऑनलाइन स्टोर' के रूप में बेचने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला है। इसके पूर्व आजीविका मिशन के नवाचार बैंक सखी, सीटीसी, आदि की न केवल राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है, बल्कि अन्य प्रदेशों ने भी इस अपनाया है।

वी2सी बाजार डॉटकॉम के माध्यम से ग्रामीण स्व-सहायता समूहों के सदस्यों एवं उत्पादक कम्पनियों के उत्पाद विक्रय किये जाते हैं। जैसे- आटा, दाल, चावल, शहद, धनिया, हल्दी, मिर्च, चादरें एवं अन्य हैण्डलूम आदि की सामग्री सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने का प्रयास राज्य आजीविका फोरम द्वारा किया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश