विश्व स्तनपान सप्ताह एक से 7 अगस्त तक
Posted on 01 Aug, 2017 7:54 pm
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 1, 2017, 19:44 IST | |
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रदेश में एक से सात अगस्त तक शिशु-बाल्यकाल पोषण और माँ के दूध से बच्चों में उत्पन्न दूरगामी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक, परामर्शदाता और ग्राम-स्तर पर आशा एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता माताओं को स्तनपान एवं पोषण-आहार के उचित व्यवहार से अवगत करवायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. सुधीर जेसानी ने बताया कि बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध मिलना अति आवश्यक है। इससे कुपोषण से बचने के साथ बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। छह माह तक माँ का दूध बच्चे के लिये पर्याप्त आहार है। इस दौरान बच्चे को पानी, शहद, घुट्टी आदि नहीं देना चाहिये। छह माह की आयु पूर्ण होने पर माँ के दूध के साथ सही समय और सही मात्रा में बच्चे को ऊपरी आहर देना चाहिये। कम से कम दो वर्ष की उम्र तक स्तनपान कराने से शिशु मृत्यु दर में 22 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है। सप्ताह के दौरान सामाजिक जागरूकता एवं सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों में परामर्श सत्रों और जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। आँगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस पर सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और 2 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को संतुलित शिशु एवं बाल आहार के बारे में परामर्श दिया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश