Posted on 03 Jun, 2017 6:39 pm

भोपाल : शनिवार, जून 3, 2017, 17:54 IST

विश्व पर्यावरण दिवस पर एप्को द्वारा 4 और 5 जून को भोपाल में विभिन्न प्रतियोगिता और कार्यक्रम किये जायेंगे। इनमें छात्र-छात्राएँ और नागरिक भाग लेंगे।

चार जून को पर्यावरण परिसर में 'प्रकृति और जीवन का संबंध'' पर सुबह 9 बजे से चित्रकला और 11 बजे से तात्कालिक निबंध-लेखन प्रतियोगिता होगी। दोनों प्रतियोगिता दो-दो वर्ग में होंगी। प्रथम वर्ग में पाँचवीं से आठवीं तक और द्वितीय वर्ग में कक्षा-नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। सभी वर्ग में श्रेष्ठ 3-3 विजेता को 5-5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

पाँच जून को पर्यावरण प्रेमियों के लिये ध्यान योग एवं शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम 'प्रकृति के सान्निध्य में'' प्रात: 6 बजे से होगा। इसके बाद सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक संकल्प बीज कार्यक्रम में वृक्षारोपण के लिये सीड बॉल तैयार किये जायेंगे। मिट्टी और बीज आयोजक द्वारा उपलब्ध करवाये जायेंगे। शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश