Posted on 29 Nov, 2016 5:40 pm

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 29, 2016, 16:48 IST
 

राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस एक दिसम्बर को मुरैना में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम कर रही है। मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह होंगे। कार्यक्रम में विशाल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और केंडिल मार्च होगा।

संचालक राज्य एड्स नियंत्रण समिति डॉ. मसूद अख्तर ने बताया कि सुबह 10.30 बजे रैली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर मिल एरिया रोड स्टेशन रोड, महामाया मंदिर, पुल तिराहा होते हुए पुन: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त होगी। रैली में मैजिक वैन भी होगी, जो पहले दिन जिला स्तर पर और बाकी दिन जिले के विकासखण्डों में भ्रमण कर जन-सामान्य को एड्स/एचआईवी के विरुद्ध जागरूक करेंगी।

दोपहर 12 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय के हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मैजिक शो भी होगा। एड्स पर क्विज प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। शाम 5.30 बजे कलेक्टर कार्यालय मुरैना के प्रांगण से केंडिल मार्च प्रारंभ होगा। मार्च में होमगार्ड सैनिक, आँगनवाड़ी-आशा कार्यकर्ता, निजी एवं शासकीय चिकित्सक और विभिन्न विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। रैली बिस्मिल संग्रहालय पर रेड रिबन मोनो पर मोमबत्तियाँ रखकर शपथ के साथ समाप्त होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश