Posted on 21 Dec, 2016 5:47 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 21, 2016, 17:22 IST
 

विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजातियों का सम्मेलन 23 दिसम्बर को देवास जिले में होगा। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव की अध्यक्षता में इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। सम्मेलन में उज्जैन संभाग के सात जिलों से जनजातीय घुमक्कड़, अर्द्ध-घुमक्कड़ जाति के हितग्राही, प्रतिनिधि एवं समाज-सेवी शामिल होंगे। इसके अलावा इंदौर संभाग के खण्डवा, खरगोन, बड़वानी एवं धार जिला तथा भोपाल संभाग के सीहोर एवं राजगढ़ जिले सम्मिलित हैं। इसमें विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजातियों के 5000 हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा।

सम्मेलन में घुमक्कड़ कला संस्कृति, उनकी जीवन-शैली आदि पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो भी होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश