विद्युतकर्मियों के लिये जबलपुर में रोचक प्रश्न-मंच स्पर्धा
Posted on 06 Sep, 2016 5:56 pm
भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 6, 2016, 17:09 IST | |
एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, पॉवर जनरेटिंग कंपनी, पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर स्थित कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन के लिये रोचक प्रश्न-मंच स्पर्धा 14 सितंबर को शक्ति भवन में होगी। स्पर्धा में दस समूह बनाए जायेंगे। इनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समूह विजेता के साथ 5 व्यक्तिगत विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश