Posted on 29 May, 2019 2:40 pm

विद्युत वितरण प्रणाली के मेन्‍टेनेन्‍स के लिये संभागवार लक्ष्य तय करें। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की लगातार समीक्षा करें, जिससे कम से कम समय में मेन्‍टेनेन्‍स कार्य पूरा हो सके। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह निर्देश विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को दिये।

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेन्‍टेनेन्‍स के दौरान उपभोक्ताओं को समाचार-पत्रों एवं एसएमएस के जरिये विद्युत आपूर्ति बंद करने की जानकारी दी जाये। जन-प्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना दी जाये। उन्होंने कहा कि मेन्‍टेनेन्‍स के दौरान जरूरत के अनुसार 4-5 घण्टे बिजली बन्द रखी जाये, जिससे कर्मचारी सुरक्षित रूप से विद्युत लाइनों पर कार्य कर सकें।

श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में 33 के.व्ही. लाईन 52,584 कि.मी., 11 के.व्ही. लाईन 4 लाख 7 हजार कि.मी. तथा निम्न दाब लाईन 4 लाख 22 हजार 683 कि.मी. है। प्रदेश में कुल 33/11 के.व्ही. 3,727 उप केन्द्रों में 6,612 पांवर ट्रांसफार्मर एवं उनके सुरक्षा उपकरण स्थापित हैं। लगभग 7 लाख वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। इतनी वृहद विद्युत प्रणाली का मेन्‍टेनेन्‍स बहुत ही कठिन है, जिसे समय पर पूर्ण किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सुचारू एवं निरंतर विद्युत प्रदाय के उद्देश्य की पूर्ति से विद्युत प्रणाली का मेन्‍टेनेन्‍स नहीं हो सका है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent