Posted on 04 Jul, 2018 5:31 pm

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर, कोटरा में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी तो सिर्फ पढ़ाई करें, पढ़ाई के खर्च की चिंता सरकार करेगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी। उन्होंने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत परिवारों के बच्चों की फीस भी सरकार देगी। श्री गुप्ता ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अधिक से अधिक परिश्रम करें। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश