Posted on 24 Jul, 2018 12:24 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने विद्यार्थियों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें। श्री सारंग आज सेंट पॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, आनंद नगर में सोलर एनर्जी सिस्टम के उद्घाटन और वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे।

श्री सारंग ने कहा कि स्कूल में विद्युत आपूर्ति के लिये 25 मेगावॉट का सोलर एनर्जी सिस्टम स्थापित किया गया है, यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री सारंग ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौध-रोपण भी किया।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री सुरेन्द्र वाडिका, आयुक्त नगर निगम श्री अविनाश लवानिया, श्री सचिन मिश्रा, स्कूल प्रबंधक फादर जेम्स, प्राचार्य फादर सेबी, उप प्राचार्य फादर पीटर एवं श्रीमती रॉनी जॉय उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश