Posted on 01 Apr, 2017 6:04 pm

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम उदगवां, दतिया में किया स्कूल का भूमि-पूजन 

 

भोपाल : शनिवार, अप्रैल 1, 2017, 17:27 IST

 

जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम उदगवां में एक करोड़ 55 लाख की लागत के हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का भूमि-पूजन किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता शिक्षा को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों को भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि सरकार ने नई योजना बनाई है, जिसमें जो बच्चा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आएगा, उसकी पूरी फीस सरकार भरेगी।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने बताया कि हर बच्ची की पढ़ाई से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी सरकार ने ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हर वर्ग की बेटियों के विवाह की योजना बनाई गई है। हर गरीब को मकान बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने एक रूपये किलो गेहूँ, चावल, नमक, स्कूल की ड्रेस और सायकिल प्रदाय योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव और नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किए माँ पीताम्बरा में दर्शन

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने माँ पीताम्बरा पीठ पहुँचकर पूजा-अर्चना की। डॉ. मिश्र ग्राम छता में अखंड रामायण में भी सम्मिलित हुए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश