Posted on 28 Sep, 2016 4:48 pm

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 28, 2016, 16:12 IST
 

प्रदेश में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मोबाइल एप का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से छात्रों को प्रतिलिपि दस्तावेज प्राप्त करने के लिये मोबाइल पर ही आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में वर्ष 2004 से लेकर अब तक की प्रतिलिपि अंक सूची, प्रमाण-पत्र, माइग्रेशन प्रमाण-पत्र लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से ही किये जा सकते हैं। इस मोबाइल एप को प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

मंडल द्वारा समस्त सुविधाएँ ऑनलाइन की गई हैं। इनमें नामांकन, प्रवेश सूची, परीक्षा फार्म जमा करना, इसके अलावा पुनर्गणना और उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति प्राप्त करने की सुविधाएँ भी ऑनलाइन की गई है।

छात्रवृत्तियों का ऑनलाइन वितरण

स्कूल शिक्षा विभाग की 30 छात्रवृत्तियों की स्वीकृति एवं वितरण के कार्य को भी ऑनलाइन किया गया है। छात्रवृत्ति के लिये अब छात्रों को आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। इस व्यवस्था में जितने छात्रों को छात्रवृत्ति की पात्रता होती है, उनकी स्वीकृति ऑनलाइन दिये जाने की व्यवस्था की गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent