Posted on 24 Jun, 2016 12:05 pm

राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण गहन अभियान के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन करते समय सभी विद्यमान मतदान केन्द्रों की विद्यमान दिशा निर्देशों के अनुसार जांच भी की जाएगी।

मतदान केन्द्रों की जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि क्या विद्यमान मतदान केन्द्र सूची में मतदान केन्द्र के इलाके को सही प्रकार से उल्लिखित किया गया है। क्या मतदान केन्द्र मतदान क्षेत्र से बाहर स्थित है। क्या मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुंचने के लिए नदी, नहरें, बीहड़ इत्यादि पार करने पड़ते हैं। क्या मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।

इस बात की जांच भी की जाएगी कि क्या शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है। क्या मतदान केन्द्र परिसर में शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे इलाके जहां प्रमुख रूप से अल्पसंख्यकों, समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग बहुतायत में निवास करते हैं, वहां मतदान केन्द्र ऐसे इलाके में इस प्रकार से स्थित होना चाहिए कि ऐसे समुदाय मतदान केन्द्र में पंहुचने तथा अपना मत डालने से वंचित न रह सकें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent