Posted on 24 Sep, 2018 12:47 pm

 

सौभाग्य योजना में आज विदिशा जिले में विद्युतीकरण का लक्ष्य पूर्ण हो गया। विदिशा को मिलाकर प्रदेश के 40 जिलों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है। सौभाग्य योजना में 19 लाख 83 हजार 725 घरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से अब तक 19 लाख 15 हजार 894 घरों का विद्युतीकरण हो गया है। शिवपुरी, भिण्ड, मण्डला और मुरैना जिले में भी विद्युतीकरण कार्य लक्ष्य के करीब है।

प्रदेश में सौभाग्य योजना में नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, उमरिया, सतना, सागर, बालाघाट, रीवा, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, अनूपपुर, हरदा, अशोकनगर, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, राजगढ़, गुना, विदिशा, इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर, देवास, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर और बड़वानी में विद्युतीकरण पूर्ण हो गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent