Posted on 28 Jul, 2017 7:24 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 28, 2017, 18:53 IST

 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज दमोह में विकास एवं निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अधोसंरचना विकास के कार्यों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। वित्त मंत्री ने बताया कि इस वर्ष मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 15 सड़कों का डामरीकृत किया जायेगा। उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़कों के कार्य की भी जानकारी ली। श्री मलैया ने जिले में धुआ रहित किचन शेड बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि महत्वाकांक्षी सतधरू सिंचाई योजना से जिले के 48 गाँव में सिंचाई हो सकेगी। दमोह जनपद के सीईओ ने जानकारी दी कि जनपद के 25 गाँव ओडीएफ हो गये हैं। बैठक में स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना पर भी चर्चा की गई।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश