Posted on 18 Jan, 2017 7:28 pm

 

समिति मंदिरों के विधेयकों के प्रारूपों पर प्रस्तुत करेगी सुझाव 

 

भोपाल : बुधवार, जनवरी 18, 2017, 18:58 IST

 

राज्य शासन ने प्रदेश के श्री रामराजा मंदिर ओरछा, श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री गणपति मंदिर खजराना, माँ शारदा देवी मंदिर एवं ओंकारेश्वर मंदिरों के विधेयक प्रारूप पर सुझाव लेने के लिये वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।

समिति में राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, खेल, युवक कल्याण और धार्मिक न्यास, धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व श्री मनोज श्रीवास्तव को सचिव मनोनीत किया गया है। समिति 15 दिन के भीतर अपने सुझाव राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश